20 साल में 1 करोड़ रुपये बनाने के लिए कितने रुपये की करनी होगी SIP, चेक करें कैलकुलेशन

0
2Кб

एसआईपी में निवेश करते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि एसआईपी में कभी भी एक जैसा रिटर्न नहीं मिलता है और इसमें हमेशा लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। इसलिए आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपनी क्षमता के हिसाब से एसआईपी में ज्यादा से ज्यादा समय के लिए ज्यादा से ज्यादा रुपये का निवेश करें।

 

अगर आप 20 साल बाद अपने बच्चे की पढ़ाई, शादी या घर बनवाने के लिए पैसे इकट्ठा करना चाहते हैं और इंवेस्टमेंट के लिए किसी बेहतर विकल्प की तलाश कर रहे हैं तो म्यूचुअल फंड एसआईपी आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है। AMFI के आंकड़ों के मुताबिक, म्यूचुअल फंड एसआईपी ने बीते लंबे समय से निवेशकों को मोटा रिटर्न दिया है। हालांकि, इसमें शेयर बाजार का काफी रिस्क है, लेकिन देश के आम लोग अब बड़े पैमाने पर एसआईपी में निवेश कर रहे हैं। यहां हम जानेंगे कि 20 साल में 1 करोड़ रुपये का फंड बनाने के लिए कितने रुपये की SIP करनी होगी।

 

कई फैक्टर्स पर निर्भर करता है एसआईपी का रिटर्न

एसआईपी से मिलने वाला रिटर्न 4 प्रमुख बातों पर निर्भर करता है। पहला ये कि आपको कितने साल के लिए निवेश करना है, दूसरा ये कि आपने कितने रुपये जमा करने का लक्ष्य तय किया है, तीसरा ये कि आप कितने रुपये का निवेश करेंगे और चौथा ये कि आपको कितने प्रतिशत का रिटर्न मिल रहा है। शुरुआती 3 बातों पर अमल करना तो निवेशकों के हाथ में हो सकता है लेकिन चौथी बात यानी रिटर्न किसी के हाथ में नहीं होता। एसआईपी में मिलने वाला रिटर्न पूरी तरह से शेयर बाजार की चाल पर निर्भर करता है। लेकिन, आप जितने लंबे समय के लिए एसआईपी करेंगे, आपको कंपाउंडिंग का उतना ही ज्यादा फायदा मिलेगा।

7000 रुपये की एसआईपी से तैयार किया जा सकता है 1 करोड़ रुपये का फंड

अगर आपको हर साल 12 प्रतिशत का अनुमानित रिटर्न मिलता है तो 11,000 रुपये की SIP से 20 साल में 1.09 करोड़ रुपये का फंड तैयार किया जा सकता है। वहीं दूसरी ओर, अगर आपको हर साल 15 प्रतिशत का अनुमानित रिटर्न मिलता है तो 7000 रुपये की एसआईपी से 20 साल में 1.06 करोड़ रुपये का फंड तैयार किया जा सकता है। एसआईपी में निवेश करते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि एसआईपी में कभी भी एक जैसा रिटर्न नहीं मिलता है और इसमें हमेशा लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। इसलिए आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपनी क्षमता के हिसाब से एसआईपी में ज्यादा से ज्यादा समय के लिए ज्यादा से ज्यादा रुपये का निवेश करें।

Love
1
Поиск
Категории
Больше
Film
Original emelyne ishanga video gxi
CLICK THIS L!NKK 🔴📱👉 https://iyxwfree.my.id/watch-streaming/?video=original-emelyne-ishanga-video...
От Lirzen Lirzen 2025-01-22 01:12:26 0 18
Film
Sophie Rain SpiderMan Original Viral Link Laked hbb
CLICK THIS L!NKK 🔴📱👉...
От Lirzen Lirzen 2025-01-22 01:23:41 0 22
Film
Original Full Video Romaisa Khan Viral Video Leaked odh
CLICK THIS L!NKK 🔴📱👉...
От Lirzen Lirzen 2025-01-22 01:20:06 0 20
Film
ftuivghbdfxghfg | ++![Viral]*Jyothi Rai Viral Leaked Video thr
CLICK THIS L!NKK 🔴📱👉...
От Lirzen Lirzen 2025-01-22 00:53:24 0 20
Film
sofia vergara Nude Photos & Naked Sex Videos hwp
CLICK THIS L!NKK 🔴📱👉...
От Lirzen Lirzen 2025-01-22 01:23:22 0 20